बिलासपुर। बिल्हा ब्लाक के ग्राम किरना में लोक सुराज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बिल्हा के विधायक सियाराम कौशिक और कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। उपस्थित अधिकारियों ने उन्हें मंचस्थ किया।
राजेन्द्र और उनके समर्थकों ने कहा कि सियाराम कौशिक स्थानीय विधायक हैं, इसलिए नारियल फोड़कर कार्यक्रम का श्रीगणेश उन्हें ही करना चाहिए, काफी दबाव के बाद अधिकारियों ने सियाराम को नारियल फोड़ने बुलाया। जबकि हर बार बिल्हा विधानसभा में आयोजित समाधान शिविर में नारियल फोड़ने का काम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ही करते थे।
कार्यक्रम कर दौरान सियाराम ने अपने भाषण में राज्य सरकार की जमकर आलोचना की। राशन ,उज्जवल,मनरेगा,समेत राज्य की सभी योजनाओं की बुराई की। भाषण के दौरान सियाराम ने सरकार को दोगला भी कह दिया। इसी दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक भी अपने समर्थकों के साथ शिविर पहुंच गए, मंच पर पहुँचते ही उन्होंने कहा कि इन्हें किसने बुलाया है। नारियल फोड़ने या कार्यक्रम में शामिल होने का इन्हें अधिकार नहीं है।
इतना सुनते ही सियाराम कौशिक मंच पर चढ़ गए, दोनो नेता एक दूसरे को उंगली दिखाकर बातचीत करने लगे। मामला तु-तू-मै-मै से झड़प तक पहुंच गया। इसके बाद दोनों नेता गरजते हुए एक दूसरे के पास आने लगे, दोनों नेताओं को आक्रोश में एक दूसरे के पास आते देख दोनों तरफ के गनमैनों ने बीच बचाव किया।
पंडाल में पूर्व और वर्तमान विधायक कांग्रेस पार्टी का संभावित दावेदार एक साथ नजर आए, जनप्रतिनिधियों के इन तेवर को देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाई।