बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय मे स्थित समस्त छात्रावासों में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण हो रही समस्याओं एवं उनके निराकरण के लिए बैठक दोपहर 1:00 बजे प्रबंधन विभाग में आहूत की गई थी ।
चीफ वार्डन प्रो. एल पी पटेरिया की अध्यक्षता में इस बैठक को बुलाया गया था, जिसमे कुलानुशासक,अधिष्ठाता छात्र-कल्याण, समस्त छात्रावासों के वार्डन, छात्र परिषद के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
इस बैठक में मेस मेनू निर्धारित किया गया, बालक छात्रावास में पानी की समस्या को हल करने के लिए पानी की टंकी एवं बोरिंग व्यवस्था वाटर कूलर की साफ सफाई एवं अन्य असुविधाओं को दूर करने की बात कही गई।
इस दौरान बालिका छात्रावास में खेलकूद के लिए 20 हज़ार रुपये आबंटित कर क्रिकेट,कैरम,टेबल टेनिस,बैडमिंटन,शतरंज आदि सामग्रियों की खरीदी व बालक एवं बालिका छात्रावास में इमल्शन रॉड एवं हर विंग में 2-2 इंडक्शन चूल्हा की व्यवस्था कराने की बात रखी।
बालिका छात्रावास में Outing की व्यवस्था करने की मांग की गई साथ ही बालक एवं बालिका छात्रावास में प्राथमिक उपचार, जनरेटर सुविधा की मांग की गई।
प्रशासन द्वारा बताया गया कि सभी छात्रों को फरवरी माह के मेस फीस को उनके द्वारा जमा किए गए फॉर्म के हिसाब से उन्हें पैसे वापस किए जाएंगे।अन्य बहुत से मुद्दों पर प्रशासन द्वारा सीधा जवाब नहीं मिला जिससे छात्र भड़क गए जिसपर मुख्य छात्रावास यह आश्वस्त किया कि अगली माह फिर बैठक कर सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी ।