बिलासपुर. पुराना बस स्टैंड में बेखौफ देसी कट्टा लेकर घूम रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है. यहां पर पुलिस ने देसी कट्टा लेकर घूमते एक बदमाश को आज गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश का पुलिस आपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है, साथ ही उसके मंसूबों को लेकर पता लगाने की कोशिश कर रही है.
बदमाश के इस तरह से खुले में कट्टा लेकर घूमने से यह बात तो साबित हो गई है कि बदमाशों में पुलिस का कोई डर नहीं बचा है. ऐसे में कानून व्यवस्था पर भी कई तरह के सवाल खड़े होते हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस ने बताया कि देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि के पुराना बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय पास एक युवक अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर संदिग्ध को धर-दबौचा. आरोपी का नाम राजकिशोर नरसिंह उर्फ़ चप्पू(40) है. तलाशी में उसके पास एक देसी कट्टा और एल्युमिनियम का एक ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ.