रायपुर में एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई तो एक भयानक एक्सीडेंट सामने आया. डिवाइडर से टकराकर कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
दरअसल,भाठागांव स्थित रिंग रोड नंबर 1 में एक कार का एक्सीडेंट हो गया. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
वह तो गनीमत थी कि इतने भयानक एक्सीडेंट के बाद उसमें सवार तीनों युवक बाल-बाल बच गए.
मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार युवक तेलीबांधा से रिंग रोड की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक सामने आए बाइक वाले को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को धक्का देकर बीच सड़क से हटाया.
पुलिस के मुताबिक, हरियाणा गुड़गांव का रहने वाला मुकुल शर्मा (20) जो कि वर्तमान में भनपुरी में रहता है, कार ड्राइव कर रहा था.
फिलहाल टिकरापारा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.