मस्तूरी: पुलिस ने रिस्दा हिर्री रोड में अवैध रूप से परिवहन हो रही इमारती लकड़ी पकड़ी है. इस लकड़ी का बाजार मूल्य करीब 2 लाख 60 हजार रुपए है. आरोपी लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गए.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आज रिस्दा हिर्री रोड में अवैध रूप से परिवहन हो रही इमारती लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को पकड़ा.इसका चालक अपने साथी के साथ पुलिस को अपने पास आता देख ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने जब्त हुई लकड़ी का मूल्यांकन किया. मूल्यांकन में 7 नग इमारती लकड़ी बताई गई. जिसकी कीमत 2 लाख 60 हजार है. फिलहाल पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.