बिलासपुर: सिविल लाइन पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 3 चोर और एक खरीदार शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 बाइक, 4 स्कूटी एवं 2 स्कूटी के पार्ट्स बरामद किया है। जब्त सामान की कीमत 5 लाख आंकी गयी है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम मोपका निवासी असलम खान, तिफरा यदुनंदन नगर निवासी लवकुश तिवारी, मध्यनगरी निवासी ललित साहू और खरीदार मगरपारा निवासी देवकुमार राजपूत है।