प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज प्रदेश में 2419 से मामले सामने आए हैं । वहीं, प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को लेकर और चिंता बढ़ा दी। स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए छत्तीसगढ़ के जिलों में धारा-144 जैसे कड़े प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया और लोगों को इसे लेकर चेताया भी है। इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं और लापरवाही दिखा रहे हैं। लोग मास्क नहीं लगा रहे। लगाते भी हैं तो केवल दिखावे के लिए और इसे मुंह के नीचे लटकाकर रखते हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ में बगैर मास्क को घूमने वाले लोगों पर जुर्माने का प्रवाधान कर दिया है। आइए जानते हैं कितना जुर्माना है।
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। लोग शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने में लापरवाही दिखा रहे हैं। प्रदेश में मास्क न पहनने पर पांच सौ रुपये का जुर्माना है।