बिलासपुर। विश्व जल दिवस के अवसर पर शहर जोगी कांग्रेस ने ‘अरपा बचाओ नारा’ देकर अरपा नदी की दयनीय स्थिति पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए ‘जन जन को बचाना है, अरपा को बचाना है’ नारा देकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अरपा शहर व आसपास के गांवों की जीवनदायिनी नदी है, आसपास के गांव इसके जल से अपना जीवन यापन करते हैं, और इसके पानी का प्रयोग सिंचाई के उद्देश्य से भी करते है। परंतु आज अरपा पूरी तरह से सूखाग्रस्त हो चुकी है, रेत के अवैध उत्खनन ने इसके सतह को पूरी तरह खोखला कर दिया है, साथ ही शहर के कूड़े-करकट भी इसी नदी में डाले जाते हैं, जिसके कारण इसकी स्थिति और खराब होती जा रही है, उन्होंने बताया कि शहर व आसपास के इलाकों से लगे बड़े-बड़े कारखानों का प्रदूषित जल भी नदी में बहा दिया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप अरपा का भू-जल स्तर में लगातार गिरावट हो रही है, इसके बचाव के उद्देश्य से जोगी कांग्रेस ने अरपा नदी में उतरकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर जोगी कांग्रेस के बिलासपुर विधानसभा के प्रत्याशी बृजेश साहू, विधानसभा प्रभारी सैय्यद निहाल, संभागीय संगठन मंत्री करन मधुकर, शहर अध्यक्ष विशम्भर गुलहरे समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।