बिलासपुर । उस्लापुर आकाश मार्ग स्थित मोबाइल टॉवर पर गुरुवार दोपहर एक युवक के चढकर हंगामा करने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सकुशल उसे नीचे उतारा।
सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि उस्लापुर आकाश मार्ग स्थित मोबाइल टॉवर पर दोपहर करीब ढाई बजे एक युवक चढ़ गया। मोबाइल टॉवर पर चढकर हंगामा मचा रहे युवक को देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन देकर काफी मशक्कत के बाद टॉवर से नीचे उतारा।
पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम अमाली थाना कोटा निवासी मेला राम यादव बताया। उसका कहना था कि वह पारिवारिक कलह से तंग आ चुका था इस कारण उसने यह कदम उठाया/ पुलिस ने मेला राम को उसके ससुर को सुपुर्द किया एवं समस्या होने पर थाना आने हिदायत दी।