
बिलासपुर। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने हिर्री थाना के पीछे शासकीय भूमि पर फैले अतिक्रमण को बुलडोजर चलवाकर हटवाया।
बिलासपुर रायपुर हाईवे के मुख्य मार्ग में स्थित हिर्री थाना के पीछे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा था, जब प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली तब एस.डी.एम. बिल्हा ने शासकीय भूमि से बेजा-कब्जा हटाने के निर्देश दिए, इस पर अमल करते हुए नायब तहसीलदार प्रकाश साहू ने मौके पर पहुंचकर शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा हटवाया।
इस मामले में बिल्हा प्रशासन को जानकारी मिली थी कि हिर्री थाना के पीछे शासकीय भूमि पर लगभग 50 लोगो द्वारा अवैध रूप से नींव डालकर और ईट पत्थर रखकर अवैध निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण को लगभग 7 एकड़ शासकीय भूमि पर किया जा रहा था, जिसे रोकते हुए एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने तत्काल करवाई कर अवैध कब्जा हटवाया।
उल्लेखनीय है कि 1 माह पूर्व ग्राम सेवार में भी अतिक्रमण किया जा रहा था। जिसे प्रशासन द्वारा ढ़हा दिया गया था। इस मामले पर नायब तहसीलदार प्रकाश साहू ने बताया कि शासकीय भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण अमान्य है यदि कोई ऐसा करता है तो अतिक्रमण को हटाकर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।