बिलासपुर ।कोरोना वायरस के केस अब लगातार बढ़ रहे हैं और कई प्रदेशों में तो यह लगातार तबाही मचा रहा है। वायरस से बचाव के लिए जो सबसे जरूरी चीजें बताई गई हैं, उनमें से एक मास्क का इस्तेमाल भी है। हालांकि कई लोग अभी भी लाखों लोगों की जान लेने वाली इस महामारी को हल्के में ले रहे हैं और मास्क पहनने में कोताही बरत रहे हैं। कोरोना संक्रमण छत्तीसगढ़ में फिर से बढने लगा है/इसे लेकर सरकार भी अलर्ट हो गई है/पिछले महीने फरवरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अफसरों की आपात बैठक बुलाकर हालात पर मंथन किया था । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में मास्क फिर अनिवार्य करने के निर्देश दिए थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा था कि दिल्ली, मुम्बई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इसलिए सभी कलेक्टरों को सतर्क रहना होगा/ । लेकिन यदि हम कहें कि इसका असर अभी भी कलेक्टर सारांश मित्तर पर नहीं पड़ रहा है, तभी तो कलेक्टर बिना मास्क के बैठक ले रहे हैं/ मास्क न पहनने को लेकर कलेक्टर सारांश मित्तर की लापरवाही की न्यूज़ हम अपने पाठकों के समक्ष पूर्व में भी ला चुके चके हैं/
बताते चले कि आज कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने समय-सीमा की बैठक ली/ बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोधन न्याय योजना के तहत् किसी भी प्रकार का भुगतान लंबित न रहें। उन्होंने स्व-सहायता समूहों को समय पर सभी भुगतान सुनिश्चित करवाने कहा। कलेक्टर ने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं को उनके उत्पाद की बिक्री के लिए हर संभव सुविधा दी जाए।
मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बरर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों केा निर्देश दिए कि गोधन न्याय योजना की प्रगति की नियमित माॅनिटरिंग करें।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कम लागत मूल्य से वर्मी टैंक बनवाने कहा। वर्मी कम्पोस्ट खाद की पैकेजिंग भी सुचारू रूप से करने कहा। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत की जाने वाली प्रवष्टियों का कार्य जल्द पूरा करने कहा। वन अधिकार पत्र धारी किसानों की प्रवष्टि प्राथमिकता के साथ करने कहा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी ली। जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान देने कहा।
कलेक्टर ने प्रस्तावित इंग्लिश मीडियम स्कूलों की प्रगति की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने नरवा, गौठान निर्माण की प्रगति, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर की गई कार्यवाही, मुख्यमंत्री की स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट, लोक सेवा गांरटी एवं टीएल के लंबित आवेदनों की भी समीक्षा की।