बिलासपुर: परिवार के 5 सदस्यों के मौत मामले में भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर उठाए सवाल, कहा- अपराधियों को है सरकार का संरक्षण प्राप्त
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम बठेना में अनुसूचित जाति परिवार के पांच लोगों की हत्या के विरोध में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नेहरू चौक में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।
इस मौके पर मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि सवा दो साल हुए है प्रदेश की सरकार को सत्ता सम्हाले प्रदेश में आये दिन हत्यायें, डकैती, बलत्कार, लूटमार चरम पर है, सरकार बेपरवाह हो चुकी है, अपराधियों के हौसते बुलंद है। अपराधी बिना डरे किसी भी घटना को अंजाम दे रहे हैं , अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
डॉ.बांधी ने कहा कि जिस तेजी से घटनायें हो रही है। प्रदेश की जनता चिंतित है। कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। बांधी ने एक ऐसी घटना का जिक्र कर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता के पालतु कुत्ते की गंदगी को लेकर विरोध करने पर अनुसूचित जाति वर्ग के दो युवाओं पर कांग्रेस नेता के इशारे पर थाने में अपराध कायम कर उन्हें जेल भेज दिया गया, इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है।
वहीं,भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, विधायक रजनीश सिंह,जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत व अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सूर्या ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध व बठेना में हुए हृदय विदारक घटना के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा की सरकार के संरक्षण के बिना अपराध काबू से बाहर हो जाना संभव नहीं है और प्रदेश में घट रहे अपराधों के संदर्भ में सरकार का असंवेदनशील रवैया चकित कर देने वाला है। छत्तीसगढ़ में भी भुपेश सरकार में कई देशमुख है, जो जनहित के बजाय पैसा वसूली में लिप्त है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की परवाह न कर छत्तीसगढ़ के पैसे से राजनीतिक पर्यटन कर रहे हैं।