कबीर सत्संग भवन तिफ़रा में ब्लाक कांग्रेस कमेटी तिफ़रा-सिरगिट्टी-परसदा की बैठक सम्पन्न हुई. नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू की अगुवाई में आयोजित बैठक में बूथ कमेटी गठन, संगठन विस्तार एवं केंद्र सरकार की ग़लत नीतियों का विरोध के साथ, संगठन में महिलाओं और बुज़ुर्गों की भागीदारी बढ़ाने के सम्बंध में चर्चा की गई, जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन में अपना विचार रखा.
बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू, ज़िला एवं शहर कांग्रेस पदाधिकारी शोभा चहिल, पवन साहू, प्रताप वर्मा, शिव यादव, दिनेश चंदानी, गोविंद शुक्ला, बंटी साहू, युवा कांग्रेस सचिव संत सर्वे, राजेश साहू, दिनेश यादव, रामकुमार मनहर, संजय सूर्यवंशी, मनोज बौद्ध, धनंजय तिवारी, बबलू यादव, शीतल तिवारी, अशद खान, रमाकान्त साहू, पवन कश्यप, शंकर पात्रे, मिश्रीलाल साहू, सचिन भवानी, संजय सिंघनी, आकाश यादव, राजा मेश्राम, अरशद अली, त्रिलोकि वर्मा, हरीश नारंगे, मनिराम साहू, राजेंद्र साहू, रमज़ान खान, बँटी चौहान, संतोष श्रिवास, दिलबाग सिंह, गौरव साहू, सूरज कश्यप, सुरेन्द्र कश्यप, आकाश चौधरी, नवीन साहू, यतेशु श्रिवास, रूपेश साहू, उमेश साहू, राकेश सोनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.