बिलासपुर: सकरी पुलिस ने नाबालिग लड़की से सरेराह छेड़खानी करने वाले वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354,506,294,323 व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 15 मार्च को सकरी थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग लड़की घर का सामान लेने बाज़ार गई थी, तभी अचानक लोखंडी निवासी 19 वर्षीय आशीष लाल वहां पहुंचा और गाली -गलौज करते हुए नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने लगा । युवक ने पीड़िता के टीशर्ट को फाड़ते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान लोगों को अपने पास आते देख वह वहां से भाग खड़ा हुआ।
घटना की जानकारी पीड़िता ने 16 मार्च को सकरी थाने में दी।मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को काफी खोजबीन के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।