बिलासपुर। जनता कांग्रेस जे के प्रदेश प्रवक्ता मणिशंकर पांडेय ने सीएम रमन सिंह के सरकारी अस्पतालों के निजीकरण के फैसले पर एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की रमन सिंह की सरकार पूरी तरह फेल है, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो सरकार हास्पिटल चलाने लायक नहीं रही, वो सरकार क्या चलायेगी।
ज.कां.छ (जे ) प्रवक्ता मणिशंकर पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की रमन सिंह की सरकार अब शासकीय अस्पतालों को प्रायवेट ठेकेदारों के हाथों बेच रही है, जो सरकार राज्य जनता को स्वास्थ्य चिकित्सा उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं सरकारी अस्पतालों को प्रायवेट हाथों मे बेच रही है, ऐसे सरकार को एक मिनट सरकार मे रहने का अधिकार नहीं है, इन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने अस्पताल को निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है। इस फैसले के विरोध में मणिशंकर पांडेय ने प्रेस नोट जारी किया है।
इससे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भूपेश ने भी रमन सरकार के निर्णय पर ट्वीट करके, राज्य सरकार के इस निर्णय का विरोध किया है, इस मामले पर भूपेश ने कहा की अब छत्तीसगढ़ के सीएम खुद डॉ. होते हुए भी राजधानी के चार अस्पतालों को नहीं चला पा रहे हैं और निजी हाथों में सौंपने की बात कर रहे हैं ऐसे फैसलों से उन्होंने स्वयं साबित कर दिया है कि वे अब सरकार चलाने के काबिल भी नहीं बचे हैं। जिसपर प्रेस नोट जारी कर मणिशंकर पांडेय ने रमन सरकार के इस फैसले पर विरोध जताया है।