ब्रेकिंग
बिलासपुर के कराते खिलाड़ियों ने 44 स्वर्ण, 22 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन बिलासपुर: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को बिलासपुर में, 36 दिव्यांग सहित 5532 परीक्षार्थी 22 ... बिलासपुर: जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा की माँग पर दो सड़कों के लिए 61 लाख रुपए हुए स्वीकृत बिलासपुर: दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी मिले शहीद जवानों को एक करोड़ मुआवाजा- उज्वला कराड़े बिलासपुर: अरपापार पृथक नगर निगम की माँग को जनता का मिल रहा पूर्ण समर्थन- पिनाल बिलासपुर: कॉलोनाइजर की मनमानी से परेशान है बीएन सिटी कॉलोनी के रहवासी, देखिए तस्वीरें बिलासपुर: बिना प्लानिंग के लगे सिग्नलों पर उज्वला कराडे ने उठाई उंगली बिलासपुर/मस्तुरी: केवटाडीह भूतहा गौठान के महिला समूह को गोबर खरीदी के लिए पिछले दो वर्षों से नहीं मि... बिलासपुर: झीरम घाटी के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि बिलासपुर: बदमाशों में बिलासपुर पुलिस का खौफ नहीं, रात में 5 लोगों के ऊपर डंडा और टांगी से हत्या करने...

बिलासपुर: होली को लेकर शांति समिति की बैठक, होलिका दहन में गौकाष्ठ का उपयोग करने की अपील

करोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक रूप से होली पर्व नहीं मनाएं,

बिलासपुर/करोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष सार्वजनिक रूप से होली पर्व नहीं मनाएं और पर्यावरण की दृष्टि से होलिका दहन के लिए गौकाष्ठ का उपयोग करें। यह अपील शांति समिति द्वारा की गई है।
अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस. उईके की अध्यक्षता में आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक मेें नगर निगम बिलासपुर के

महापौर एवं अध्यक्ष भी उपस्थित थे। बैठक में कोविड संक्रमण के कारण केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए होलिका दहन एवं होलिका पर्व मनाने का अनुरोध किया गया। पर्व के दौरान शहर के सभी चौक-चौराहों, धार्मिक स्थलों, सिम्स एवं जिला चिकित्सालय सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात करने, दो पहिया वाहनों में 3 सवारी चलने और शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त कलेक्टर ने बताया कि कोविड संक्रमण एवं विद्यार्थियों की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए फाग, नंगाड़ा, ध्वनि विस्तारक यंत्र, डीजे आदि प्रतिबंधित रहंेगे। होलिका दहन स्थलों पर साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था तथा होली पर्व के दिन तीन समय जल आपूर्ति के लिए नगर निगम का निर्देशित किया गया। नगर सेना को सिटी कोतवाली और पुलिस नियंत्रण कक्ष में फायरबिग्रेड तैनात करने और एसईसीएल को स्टाॅफ सहित सरकण्डा थाने में फायरबिग्रेड तैनात करने के निर्देश दिए गए, साथ ही इन स्थानों पर एम्बुलेंस तैनात करने हेतु सिम्स एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया। अस्पतालों में आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सक स्टाॅफ एवं आवश्यक दवाइयों के समुचित प्रबंध रखे जाने के निर्देश दिए गए। शराब दुकाने निर्धारित समय पर बंद कराने तथा शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने एवं सतत् निगरानी हेतु आबकारी विभाग को निर्देश दिया गया है।

कोविड संक्रमण को देखते हुए समिति के सदस्यों ने विभिन्न सुझाव दिए। अंत में संक्रमण की रोकथाम हेतु केन्द्र सरकार, राज्य शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का होली पर्व के दौरान पालन करने और नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल के निर्देशानुसार होलिका दहन हेतु हरे-भरे वृक्षों की कटाई न करने, जल संरक्षण हेतु सूखी होली खेलने, केमिकलयुक्त रंगों का उपयोग न करने एवं होली के साथ-साथ मुसलिम धर्म एवं ईसाइ धर्म के पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में आपसी भाई-चारा, हर्षोल्लास एवं सद्भावनापूर्वक मनाने की अपील की गई।

बैठक मंे एसडीएम  देवेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार गुप्ता, अंशिका पाण्डेय, डीएसपी ट्रैफिक  सत्येन्द्र पाण्डेय, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन  राकेश जायसवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी, समिति के सदस्य  अभयनारायण राय,  प्रमोद नायक,  अनुराग नथालियन,  हबीब मेमन,  ऋषि पाण्डेय एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772