बिलासपुर। युवाओं के हित में 10 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के आव्हान पर पीएससी संबंधी हस्ताक्षर अभियान की शुरूवात युवा मोर्चा के द्वारा किया गया जिले के सभी 25 मंडलों में तीन दिन तक चलेगा।
युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत् प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ धोखाघड़ी कर बड़े घोटालों को अंजाम दिया गया, जिसमें अनेक खामिया उजागर हो गई प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ जानबूझकर प्रदेश सरकार खिलवाड़ करने अमादा है।
पदाधिकारियों ने बताया कि मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश भर में 10 सूत्रीय मांगो को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही प्रदेश सरकार के निकम्मापन एवं भर्रासाही को भी उजागर किया जा रहा है, जिससे की प्रदेश सरकार की नाकामी को युवाओं के साथ किए जा रहे खिलवाड़ से सरकार की मंशा से युवाओं को अवगत कराया जा रहा है/
युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि व्यापम के द्वारा पिछले 2 वर्षो से सरकारी भर्ती बंद है, जिसमें बेरोजगार युवाओं में निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है।