बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय 25 अप्रैल को पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेंगे, उल्लेखनीय है कि इससे पहले जोगी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
प्रदेश प्रभारी गोपाल राय के निर्देश में ‘घर-घर जाबो, बदलाव लाबो’ कार्यक्रम की शुरुआत, 23 मार्च शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस के दिन से आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी विधानसभा में करेगी।
इस अवसर पर आप के प्रदेश संयोजक डॉ.संकेत ठाकुर ने बताया कि कल से सभी विधानसभा में ब्लॉक स्तर पर विधानसभा की टीमें हर गांव-गांव व वार्ड-वार्ड जाकर लोगों से मुलाक़ात कर आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में 3 साल में किये गए जनहित के कार्यों का ब्यौरा देगी, साथ ही लोगों को पार्टी की विचारधारा से अवगत करवाएगी।
आप प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में टीम अपनी विधानसभा के लिए पाम्पलेट व वाल पेंटिंग के जरिये भी प्रचार प्रसार करेंगी। इस प्रकार इस अभियान से प्रदेश के कुल 90 विधानसभा के हर गांव व वार्ड के हर घर तक आम आदमी पार्टी की जनहित की कार्यशैली की जानकारी कार्यकर्ताओं द्वारा आम लोगों को दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह अभियान 23 मार्च से 23 अप्रैल 2018 तक हर विधान सभा में पूरे छत्तीसगढ़ में चलाया जाएगा।