ब्रेकिंग
बिलासपुर: SECL के गेस्ट हाउस की बिजली गुल, केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पसीना पोंछते हु... कला विकास केंद्र बिलासपुर की छात्रा साई श्री इजारदार कथक में केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयनित बिलासपुर: कोटवार, पटवारी और राजस्व अधिकारी के रहते रमतला की सरकारी जमीन आरोपी प्रवीण पाल के नाम से क... बिलासपुर: 5 सरपंच एवं 12 पंच पदों के लिए 27 जून को उप चुनाव बिलासपुर: इस TI ने पुलिस की छवि को किया धूमिल, आम लोग दहशत में बिलासपुर के कराते खिलाड़ियों ने 44 स्वर्ण, 22 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन बिलासपुर: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को बिलासपुर में, 36 दिव्यांग सहित 5532 परीक्षार्थी 22 ... बिलासपुर: जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा की माँग पर दो सड़कों के लिए 61 लाख रुपए हुए स्वीकृत बिलासपुर: दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी मिले शहीद जवानों को एक करोड़ मुआवाजा- उज्वला कराड़े बिलासपुर: अरपापार पृथक नगर निगम की माँग को जनता का मिल रहा पूर्ण समर्थन- पिनाल

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में रेत चोरी करते समय पकड़ाया संजय यादव और ऋषभ मित्रा का पोकलेन  

 

 

 

बिलासपुर: खनिज विभाग  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास है. उनके द्वारा  अवैध उत्खनन को रोकने  के संबंध में  समय -समय पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहते हैं और इसके अलावा जिले के कलेक्टरों को भी रेत घाटों में लगातार निगरानी के लिए कहा जाता है. उसके बाद भी अगर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है तो यहाँ यह समझा जाए कि उस क्षेत्र के  निर्वाचित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अमला और जनहित की बात करने वाले लोगों की उस रेत चोरों को मौन सहमति है.

यहाँ हम यह बात इसलिए लिख रहे हैं, क्योंकि अगर बिलासपुर जिले में या फिर जिले से बाहर कोई घटना होने की सूचना मीडिया के माध्यम से आती है तो लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करने लगते हैं पर रेत चोरों के ट्रैक्टरों के  पहियों के नीचे आकर  दो लोगों की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो  गया  उसके बाद भी  जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अमला और जनहित की बात करने वाले लोगों के द्वारा ऐसा कोई ठोस  कदम नहीं उठाया गया, जिससे  अवैध रेत उत्खनन  बंद हो जाए.

जबकि मीडिया के द्वारा रेत चोरों की करतूतों  को  प्रेस वार्ता के माध्यम से  प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, भूपेश बघेल के करीबी  और  खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और छतीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष  शैलेश नितिन त्रिवेदी  को अवगत कराया गया था . कार्यवाही नहीं होने से रेत चोरों के हौसले बुलंद है.

तखतपुर विधानसभा क्षेत्र(निरतु,घुटकू )में  रेत चोरों के खिलाफ खनिज विभाग द्वारा 15 मार्च को जो कार्रवाई की गयी थी उसमें रेत से भरी तीन ट्रैक्टर  के साथ संजय यादव की दो और ऋषभ मित्रा की एक पोकलेन की जब्ती की गयी थी. इस कार्रवाई से यह समझ में आता है कि खनिज विभाग केवल खानापूर्ति की  कार्यवाही करके अपनी पीठ थपथपा रहा है. यहाँ हम यह बात  जिला पंचायत सदस्य मीनू सुमंत यादव के शिकायत पत्र के हवाले से लिखे हैं. मीनू सुमंत यादव ने कलेक्टर को जो शिकायत पत्र दिया है उसमें उन्होंने दावा किया है कि  तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित रेत घाटों से रेत चोर सैकड़ों हाइवा व टैक्टर रेत चोरी करके ले जाते हैं.   

अब हमारे पाठकों को समझ में आ जाएगा कि रेत चोर  सैकड़ों गाड़ी रेत प्रतिदिन छत्तीसगढ़ शासन को लाखों का राजस्व का  चूना लगाते हुए  जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अमला और जनहित की बात करने वाले लोगों के आखों के सामने से ले जाते हैं और किसी के मुंह से आवाज नहीं निकलती है, जो चिंता का विषय है.

 

 

 

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772