बिलासपुर। सोलापुरी माता के माँ गंगा स्वरूप के दर्शन करने पंडाल पर भक्तों की भारी भीड़ पहुंची, पूजा उत्सव के चौथे दिन कथा के दौरान भक्तों ने माँ सोलापुरी के माँ गंगा अवतार के दर्शन किये।
ज्ञातव्य है कि सोलापुरी माता पूजा समिति की ओर से सिरगिट्टी के शुभम विहार कालोनी में आयोजित इस भव्य पूजन महोत्सव के चौथे दिन माँ गंगा के रूप का भक्तों को दर्शन मिला।
इस अवसर पर भक्तों ने माँ के समक्ष मत्था टेक कर पारिवारिक सुख समृद्धि की प्रार्थना की, माता के अद्भुत रूप को देखकर श्रद्धालु आनंदित हुए। माँ सोलापुरी के दर्शन करने शहर व आसपास के गांव के लोग भी पंडाल पर पहुंच रहे हैं।
इस अवसर पर पूजा के दौरान होने वाले आज के लक्की ड्रा में प्रथम स्थान शुभम विहार निवासी जी.जया ने हासिल किया, द्वितीय सिरगिट्टी की अनिता बर्मन ने एवं तृतीय स्थान गणेशनगर की श्रीमती राजकुमारी को मिला इसके अलावा सांत्वना पुरूस्कार पी.दिव्या, पी.गायत्री व एन.निकिता को दिया गया।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां सोलापुरी के दरबार में अखण्ड सुहाग की कामना से सुहागिन महिलाएं कुमकुम पूजा करेंगी, इसका आयोजन वार्ड समिति द्वारा शुक्रवार को किया है।
इस विशेष अवसर पर दिनांक 23 मार्च को रात्रि 8.30 बजे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक एवं बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।