ब्रेकिंग
बिलासपुर: SECL के गेस्ट हाउस की बिजली गुल, केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पसीना पोंछते हु... कला विकास केंद्र बिलासपुर की छात्रा साई श्री इजारदार कथक में केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयनित बिलासपुर: कोटवार, पटवारी और राजस्व अधिकारी के रहते रमतला की सरकारी जमीन आरोपी प्रवीण पाल के नाम से क... बिलासपुर: 5 सरपंच एवं 12 पंच पदों के लिए 27 जून को उप चुनाव बिलासपुर: इस TI ने पुलिस की छवि को किया धूमिल, आम लोग दहशत में बिलासपुर के कराते खिलाड़ियों ने 44 स्वर्ण, 22 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन बिलासपुर: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को बिलासपुर में, 36 दिव्यांग सहित 5532 परीक्षार्थी 22 ... बिलासपुर: जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा की माँग पर दो सड़कों के लिए 61 लाख रुपए हुए स्वीकृत बिलासपुर: दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी मिले शहीद जवानों को एक करोड़ मुआवाजा- उज्वला कराड़े बिलासपुर: अरपापार पृथक नगर निगम की माँग को जनता का मिल रहा पूर्ण समर्थन- पिनाल

बिलासपुर: कोरोना को लेकर लापरवाही, बिना मास्क के दिखे कलेक्टर सारांश मित्तर

 

 इन तस्वीरों में कलेक्टर बिना मास्क के नजर आ रहे हैं .

बिलासपुर: प्रदेश में एक बार फिर फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले माह में विधानसभा परिसर में ही चार मंत्रियों के साथ अफसरों की आपात बैठक बुलाकर हालात पर मंथन किया था । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में मास्क फिर अनिवार्य करने के निर्देश दिए थे।  बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा था कि दिल्ली, मुम्बई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इसलिए सभी कलेक्टरों को सतर्क रहना होगा, लेकिन दूसरी ओर बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर पर सीएम  की अपील का कोई असर नहीं होता दिख रहा। जबकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए  एल्डरमैन भी चिंतित दिखे और उन्होंने आज कलेक्टर से  ज्ञापन के माध्यम  से  आग्रह किया कि  जिले में लोगों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का निर्वहन करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करें। 

बावजूद इसके कलेक्टर मास्क लगाने को लेकर गंभीर नहीं दिखे /आज  दोपहर करीब २:३० बजे हैण्डपंप सुधार के विशेष अभियान अंतर्गत संधारण वाहन को कलेक्टर ने हरी झण्डी  दिखाई । इस दौरान उनसे एक गलती हो गई, वह बिना मास्क के कैमरे में कैद हो गए।

इस दौरान उनके चेहरे पर कोरोना का कोई खौफ नहीं दिखा। जिस तरह कलेक्टर  का लापरवाह रवैया सामने आया वो बड़ी परेशानी का सब़ब है। सारांश मित्तर जिले के कलेक्टर हैं, ऐसे में उनसे कोरोना के खिलाफ रोल मॉडल बनने की उम्मीद की जाती है, जिसमें वो फिलहाल नाकाम दिख रहे हैं ।

जिले में गैर जिम्मेदार लोग कलेक्टर की तरह कोरोना इंफेक्शन को लेकर लापरवाह होते जा रहे हैं। कुछ इसी तरह की तस्वीरें सब्जी मार्केटों  से भी सामने आती दिख रही है। जहां  गैर जिम्मेदार लोगों की बड़ी भीड़ हो जाती है। ये तस्वीरें संक्रमण के लिहाज से काफी भयावह है, लेकिन बिलासपुर की  कुछ  लोग ,गैर जिम्मेदार नेता और गैर जिम्मेदार जिला प्रशासनिक अधिकारियों पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है। बिलासपुर में त्यौहार के माहौल के बीच कोरोना गाइंडलाइंस और सोशल डिस्टेसिंग  का जमकर उल्लंघन हो रहा है।

जिम्मेदार नेता  और कलेक्टर  की ये जिम्मेदारी बनती है कि कोरोना के खिलाफ चल रही मुहिम में वो रोल मॉडल बनकर आम जनता के लिए मिसाल पेश करे। ना कि इसे हल्के में ले। कलेक्टर की पोस्ट  एक जिम्मेदार  अधिकारी  की पोस्ट होती है । ऐसे सारांश मित्तर की हरकत ने उन्हें सवालों के घेरे में डाल दिया है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772