रायगढ़. कैशियर पर हमला करने वाले पेशेवर 4 हमलावर, रिवाल्वर, कारतूस, खुखरी, बाइक, मोबाइल व नकदी समेत गिरफ्तार.
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 1मार्च को धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत खम्हार ग्रामीण बैंक के कैशियर विनोद लकड़ा अपनी बाइक पर धरमजयगढ़ से खम्हार जाने के लिए निकले थे, तभी अचानक रास्ते में सुबह करीब 9:50 बजे ग्राम मिरीगुड़ा के पास 6 बाइक सवार युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी . इस दौरान विनोद लकड़ा के कंधे में गोली लगने से वह बाइक से नीचे गिर गया. मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी विनोद से बैग छीन कर भाग गए।.
सूचना पर पहुंची पुलिस को जाँच में पता चला कि जिस बैग को अज्ञात आरोपी लेकर भागे हैं, उसमें पासबुक, टिफिन और आधार कार्ड था. जाँच के दौरान कोरबा निवासी आरोपी संदीप राठिया और अंजुलस एक्का धरमजयगढ़ क्षेत्र में घूमते देखे गए. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया, पूछताछ के दौरान इस मामले में छाल निवासी करन दास महंत, झारखंड निवासी कल्याण खाखा, कोरबा निवासी लाजरूस एक्का और अनिल तिर्की के भी शामिल होने की जानकारी सामने आई जिसमें से पुलिस ने करनदास और लाजरूस को पकड़ लिया है . वहीं, कल्याण और अनिल पुलिस पकड़ से बाहर हैं .
पुलिस ने बताया कि ये आरोपी कैशियर को लूटने की प्लानिंग जेल में बनाए थे.