बिलासपुर। शहर के आसपास के क्षेत्रों में रेत माफियाओं का कहर इस कदर है की, रोज ही सैकड़ो ट्रक रेत नदी की छाती खोदकर अधिकारियों के संरक्षण में उनके द्वारा निकाला लिया जाता है, मामला बेलतरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पौंसरा,चोरहादेवरी ,खैरा एवं डंगनिया क्षेत्र का है।
यहां पर रेत माफिया बेख़ौफ़ होकर अपना कारोबार कर रहे हैं ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत करने पर भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है, यह मामला रेत माफियाओं के लिए अधिकारियों की दरियादिली को दर्शाता है।
एक ओर जहां प्रशासन रेत के अवैध उत्खनन बंद होने की बात कर रहा है, वहीं दूसरे ओर ऐसे मामले प्रशासन के इन दावों को खोखला साबित कर रही है।
दअरसल विगत कई महीनों से पौंसरा ,चोरहादेवरी ,खैरा , डंगनिया एवं परसदा में लगातार अवैध ढंग से रेत उत्खनन किया जा रहा है, ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कई बार की गई है पर खनिज अधिकारी द्वारा अब तक कड़ी कोई करवाई नहीं की गई, गांव के सरपंच द्वारा भी इस विषय पर कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिससे यह साफ जाहिर है कि रेत के अवैध उत्खनन में इनका भी बड़ा हाथ है, अधिकारियों की संलिप्तता में रेत माफिया निर्भीक होकर धड़ल्ले से यह काम कर रहे हैं।