बिलासपुर : दो माह पूर्व डॉक्टर के घर से ग्रिल व अन्य लोहे का सामान चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दयालबंद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लोहे के ग्रिल समेत चोरी का अन्य सामान बरामद कर लिया।
19जनवरी को थाना क्षेत्र के एक महिला डॉक्टर के घर से चोर ने लोहे का सामान पार कर दिया था। महिला डॉक्टर ने थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी । घटना के बाद पुलिस चोर को पकड़ने के लिए हर एंगल से जाँच कर रही थी / इस दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरी के आरोपी तक पहुंच गई। पकड़े गये आरोपी का नाम महेन्द्र बोले है, जो दयालबंद क्षेत्र का निवासी है / आरोपी चोरी का सामान अपने घर पर छुपाकर रखा था/इसकी निशानदेही पर पुलिस ने लोहे का सामान बरामद कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की है।