बिलासपुर: धारदार बटन चाकू के साथ आजाद चौक निवासी फरार आरोपी आसिफ खान और राजा पात्रे चढ़े पुलिस के हत्थे
बिलासपुर। पुलिस ने मेडिकल संचालक के बेटे के साथ साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बटन वाला चाकू भी बरामद किया है / सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, मेडिकल संचालक का बेटा अकर्ष कश्यप 11 मार्च को दुकान में बैठा था। रात करीब 8:30 बजे आजाद चौक निवासी आरोपी आसिफ खान(24) एवं राजा पात्रे (25) ने मेडिकल शॉप में पहुंचकर अकर्ष से शराब पीने के लिए पैसे मांगे।अकर्ष के मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। अकर्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। पुलिस ने 13 मार्च को फरार आरोपी आसिफ एवं राजा को गिरफ्तार कर लिया है ।