रायपुर/ आज पूरे प्रदेश भर के कर्मचारी बूढ़ा तालाब में बी पी सिंह रावत के नेतृत्व में पेंशन रैली एवं महाधरना कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग की ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कर्मचारी नेता सुनील यादव ने बताया कि रायपुर के बूढ़ा तालाब में हजारों की संख्या में कर्मचारी एकत्रित होकर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने व नई पेंशन योजना को बन्द करने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
बिलासपुर से प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी के साथ सुनील यादव एवं सूर्य प्रकाश कश्यप सहित सैकड़ो की संख्या में लिपिकों ने अपनी सहभागिता निभाई ।
सुनील यादव ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना को लागू कराने हम लोग कटिबद्ध हैं और यह संघर्ष अंतिम दम तक जारी रहेगा।