बिलासपुर। कांग्रेस के वरिष्ट नेता शिवा मिश्रा ने नगर विधायक अमर अग्रवाल की जनसम्पर्क यात्रा की चुटकी लेते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षो तक विपक्ष के असंगठित होने का फायदा लेते आए लोग, समझते है कि वे बिलासपुर की जनता के बीच लोकप्रिय हैं और वे जो भी करेंगे जनता उसे स्वीकार कर उन्हें फिर जीत का ताज पहनाएगी तो, ये उनकी सबसे बड़ी गलतफहमी है
इतने सालों में विकास के नाम पर जनता के पैसों की बर्बादी जनता भूली नही है, और ये बात हमारे विधायक जी को समझ मे आ गयी है,
शिवा मिश्र ने कहा कि इतने वर्षों में पहली बार पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जा कर खुद की भेजी हुई माला पहनकर दीवारों में अपना नाम लिखवाकर लोकप्रियता का दिखावाकर रहे हैं, जबकि इस बार संगठित काँग्रेस जनता के सहयोग से बिलासपुर को इस अव्यवस्था से मुक्त कराएगी।
ज्ञातव्य है कि शहर में दोनों पार्टियों के बीच का मैसेज वार का दौर तेजी से बढ़ रहा है, यही कारण है कि एक मैसेज वायरल होने के बाद दूसरी पार्टी उसके विरोध में अपना मैसेज भेज रही है, इसके माध्यम से सीधे एक-दूसरे ओर वे निशाना साध रहे हैं। बहरहाल देखना यह होगा कि यह मैसेज वॉर का नतीजा क्या निकलता है। चुनावी वर्ष में यह हथकंडा राजनीतिक पार्टियों के कितना काम आता है।