बिलासपुर / खरीफ़ 2018 एवं रबी 2018-19 में किसानों को ऋण वितरित करने के सम्बंध में तकनीकी समूह की बैठक नेहरू चौक स्थित जिला सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय में अध्यक्ष मुन्नाराम राजवाड़े की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में बैंक के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा एवं कोरबा के किसानों को खरीफ़ 2018 में धान फसल सिंचित के लिए प्रति हेक्टेयर 45,000 के मान से ऋण का वितरण करने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा धान असिंचित मूंगफली, चना, गेंहू, मटर, गन्ना केला, बैंगन आदि फसलों का ऋण भी मान अदयी क्षमता के आधार पर निर्धारित किया गया।
खरीफ़ 2018 में फसल ऋण 1 अप्रैल से लेकर 30 सितंबर 2018 तक ऋण वितरण किया जाएगा, रबी फसल में 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक 2019 तक ऋण वितरित किया जाएगा। इसमे किसानों द्वारा समिति को फसल ऋण अदायगी का समय खरीफ़ के लिए 15 मार्च एवं रबी के लिए 15 जून का निर्धारण किया गया।
इस बैठक में बैंक के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों की तकनीकी समूह की समितियां सम्मिलित हुई, जिसमे बैंक के अध्यक्ष मुन्नाराम राजवाड़े, नाबार्ड के डी.डी.एम एवं अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।