बिलासपुर: कर्मचारी वर्ग की अनदेखी से नाराज कर्मचारियों ने सामूहिक उपवास रख शासन को अपने मांगो को पूर्ण कराने सौंपा ज्ञापन/
बिलासपुर से अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले प्रदेश प्रवक्ता रोहित तिवारी, जिला संयोजक रविन्द्र तिवारी, जिला महामंत्री सुनील यादव और जितेंद्र मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस संबंध में जानकारी देते हुवे जिला महामंत्री सुनील यादव ने बताया कि प्रदेश के साढ़े चार लाख से अधिक कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो रहा है। कर्मचारियों के बढ़े हुए महंगाई भत्ता, सातवे वेतनमान के एरियर्स, लिपिकों की वेतन विसंगति, सातवे वेतनमान के अनुसार भत्तो का पुनरीक्षण व 10 प्रतिशत अनुकम्पा नियुक्ति के मामलों में शिथलीकरण नहीं होने से कर्मचारी जगत में शासन के प्रति रोष व्याप्त हो रहा है।
सुनील ने बताया कि कर्मचारियों के मांगों को पूर्ण कराने आज सांकेतिक हड़ताल व उपवास बूढ़ा तालाब रायपुर में किया गया था ।
मिली जानकारी के अनुसार, कर्मचारी मुख्यमंत्री निवास पैदल मार्च कर रहे थे जिसे बीच में ही प्रशासन के द्वारा रोककर ज्ञापन लिया गया व मांगों को अतिशीघ्र पूरा करने का भी आश्वासन दिया गया ।
प्रदेश भर से अधिकारी-कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि शीघ्र मांग पूर्ण नहीं होने की दशा में बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।