बिलासपुर. छत्तीसगढ़ योग स्पोर्टस फेडरेशन छत्तीसगढ़ के सभी साथियों ने योग चैम्पियनशिप दुर्गापुर पश्चिम बंगाल में भाग लेकर लौटे. योग प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया गया.
तिफरा बिलासपुर क्षेत्र में उत्साह के माहौल में ब्लॉक कांग्रेस तिफ़रा-सिरगिट्टी के अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू भी अपने साथियों के साथ स्टेशन पहुंचे और बच्चों को फूल माला पहनाया और मिठाई खिलाकर बधाई दी. जनप्रतिनिधि ने बच्चों का बढ़ाया उत्साह और शिक्षकों को दी शुभकामनाएं
योग दल में मिर्जा रज्जाक बेग सर, डॉ. लक्ष्मी अनंत, श्रीमती पाण्डेय , इंद्रजीत निर्मलकर, विकास लोनिया,आरती सप्रे,सुमन सहित 23 प्रतिभागी शामिल थे, जिसमें तीन बच्चों ने मेरिट में स्थान बनाया और स्वर्ण पदक हासिल किया.
बिलासपुर मुख्य रेलवे स्टेशन में स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू, ज़िला युवा कांग्रेस सचिव सत्यनारायण सर्वे, योग स्पोर्टस फेडरेशन के महासचिव जय कौशिक , सी.वी. रामन के फिजिकल डायरेक्टर डॉ. शंकर यादव ,विजय तिवारी कोषाध्यक्ष (YSFCG), मुकेश पुरी गोस्वामी , प्रोफेसर वी.जान , फरीद बेग , संगीता शर्मा , राजेश साहू, अक्षय नवरंग, मनोज यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे