बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा बजट में सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनरों की गई उपेक्षा से नाराज़ कर्मचारियों के विरोध को व्यक्त करने के लिये फेडरेशन के घटक संगठनों के समस्त प्रांताध्यक्ष एवं रायपुर के उनके स्थानीय पदाधिकारी रायपुर धरना स्थल बूढ़ातालाब में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक धरना देंगें. तत्पश्चात मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च कर ज्ञापन सौपेंगे. उक्त जानकारी अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के जिला महामंत्री सुनील यादव ने दी .
जिला महामंत्री सुनील यादव ने बिलासपुर के सभी संगठनों से अनुरोध किया है कि कर्मचारी हित में पदाधिकारी सहित कर्मचारी साथी शामिल होकर कर्मचारियों के चट्टानी एकता का परिचय देवें.