बिलासपुर: लिंगियाडीह स्थित ठाकुरदेव मंदिर में दहलीज वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम किया गया, जिसमें बस्ती की सभी महिलाएं अतिथि के रूप में आमंत्रित थी। सभी महिलाएं “हमारी पाठशाला” के बच्चों की मम्मियां थी। जानकारी के लिए बता दें कि दहलीज फाउंडेशन पिछले तीन महीनों से बच्चों को शिक्षा दे रही हैं। उक्त जानकारी दहलीज वेलफेयर फाउंडेशन से प्राप्त हुई/
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भी गृहणियों को ही रखा गया था। मुख्य अतिथि श्रीमती ओमदेवी सिंह और श्रीमती नम्रता शर्मा थी । दोनों ने अन्य महिलाओं के साथ अपना जीवन संघर्ष बांटा और समाज में उनका महत्व समझाते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।
श्रीमती शर्मा ने फाउंडेशन का सहयोग करने की भी बात कही। बच्चों ने अपनी मम्मियों को फूल देकर उनका स्वागत किया और गाना गाकर, नृत्य व नाटक के जरिए अपना प्यार जताया। बच्चे और मम्मियों के लिए खेल का भी आयोजन किया गया था, जो कि काफी रोमांचित रहा।
मम्मियों ने दहलीज फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का उद्देश्य सामान्य महिलाओं को सम्मानित कर सामाजिक धाराओं से जोड़ना था।
कार्यक्रम के अंत में गायक समीर खान और तुषार सिंह ने अपनी मनमोहक आवाज़ से समां बांधा।