बिलासपुर/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आर.टी.आई. के चेयरमैन नितिन राजीव सिन्हा के निर्देश पर दीपक श्रीवास को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आरटीआई विभाग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त प्रदेश सचिव दीपक श्रीवाससंगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। दीपक को मिली नई जिम्मेदारी के बाद प्रशंसको व कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है /
नवनियुक्त प्रदेश सचिव दीपक ने सचिव पद नियुक्त किये जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आर.टी.आई. के चेयरमैन नितिन राजीव सिन्हा एवं वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व सौंपी है वह उसका वह निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करेंगे ।