छत्तीसगढ़/ स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मेरी कोरोना रिपॉर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक इसके कोई गंभीर लक्षण दिखाई नही दे रहे परंतु नियमानुसार मैं सेल्फ आइसोलेशन का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी कोरोना की जांच करवाएं।