ब्रेकिंग
बिलासपुर: SECL के गेस्ट हाउस की बिजली गुल, केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पसीना पोंछते हु... कला विकास केंद्र बिलासपुर की छात्रा साई श्री इजारदार कथक में केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयनित बिलासपुर: कोटवार, पटवारी और राजस्व अधिकारी के रहते रमतला की सरकारी जमीन आरोपी प्रवीण पाल के नाम से क... बिलासपुर: 5 सरपंच एवं 12 पंच पदों के लिए 27 जून को उप चुनाव बिलासपुर: इस TI ने पुलिस की छवि को किया धूमिल, आम लोग दहशत में बिलासपुर के कराते खिलाड़ियों ने 44 स्वर्ण, 22 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन बिलासपुर: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को बिलासपुर में, 36 दिव्यांग सहित 5532 परीक्षार्थी 22 ... बिलासपुर: जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा की माँग पर दो सड़कों के लिए 61 लाख रुपए हुए स्वीकृत बिलासपुर: दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी मिले शहीद जवानों को एक करोड़ मुआवाजा- उज्वला कराड़े बिलासपुर: अरपापार पृथक नगर निगम की माँग को जनता का मिल रहा पूर्ण समर्थन- पिनाल

टीचर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच संपन्न, राजनांदगांव ब्लॉक ने मारी बाजी

 

राजनांदगांव- छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन जिला- राजनांदगांव के द्वारा 6 व 7 मार्च चल रही दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। राजनांदगांव ब्लॉक के नवागांव के मुख्य स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता का अंतिम खिताबी मुकाबला छ.ग. टीचर्स एसो. ब्लॉक राजनांदगांव व छ.ग. टीचर्स एसो. ब्लॉक छुरिया की टीम के बीच खेला गया, जिसमें छ.ग. टीचर्स एसो. ब्लॉक राजनांदगांव की टीम पहले खेलते हुए 93 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छ.ग. टीचर्स एसो. ब्लॉक छुरिया की टीम ने अंतिम ओवरों तक हर बॉल का पीछा किया, लेकिन मैच 5 रन से हार गया।इस रोमांचक मुकाबले में छुरिया की टीम भले हार गई लेकिन लोगों का दिल जीत लिया।इस प्रकार से राजनांदगांव की टीम जीवन वर्मा कैप्टन व जिला सचिव के नेतृत्व में छुरिया को पराजितकर  विजेता कप अपने नाम किया। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी प्रवीण गायकवाड राजनांदगांव को दिया गया।

समापन समारोह का हुआ आयोजन

प्रतियोगिता की समाप्ति पश्चात् मुख्य अतिथि  दलेश्वर साहू  (अध्यक्ष पिछडा वर्ग प्राधिकरण छ.ग.शासन एवं विधायक डोंगरगांव), अध्यक्षता  चंद्रशेखर शुक्ला  (अध्यक्ष प्रदेश किसान कांग्रेस एवं संगठन महामंत्री छ.ग) विशिष्ट अतिथि श्रीमती देवश्री साहू (समाजसेविका डोंगरगांव), पदम कोठारी  (जिला अध्यक्ष कांग्रेस ग्रामीण), सुरेन्द्र दाउ (प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस ग्रामीण)  महेन्द्र यादव  (जिला पंचायत सदस्य), अंगेश्वर देशमुख (जिला पंचायत सदस्य),  मोहनीश धनकर जनपद सदस्य, शुभम पांडे  महासचिव यूथ कांग्रेस , छ.ग. टीचर्स एसोसिएशन प्रदेश संगठन के पदाधिकारी  विनोद गुप्ता, बसंत चतुर्वेदी, देवनाथ साहू, शैलेन्द्र यदु, बाबूलाल लाडे, प्रदीप साहू,,दिलीप साहू, नरेन्द्र साहू,  कैलाश साहू, हरीश साहू, केशव साहू,सरपंच श्रीमती मुनिया सुभाष द्विवेदी एवं उपसरपंच  वेदव्यास साहू मुढीपार के विशिष्ट आतिथ्यि में समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों की ओर से विजेता,उपविजेता टीमों को ट्रॉफी तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले करीब ए एक दर्जन खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि मान. दलेश्वर साहू जी (अध्यक्ष पिछडा वर्ग प्राधिकरण छ.ग.शासन एवं विधायक डोंगरगांव),ने खेलों के साथ समाज में शिक्षा के विकास पर बल देते कहा कि खेल जीवन में जरूरी है,लेकिन खेलों के साथ शिक्षा में गुणात्मक सुधार उससे भी जरूरी है,ताकि समाज शिक्षित होकर आगे बढ सके। तभी समाज का नाम रौशन होगा। उन्होने प्रतियोगिता आयोजन के लिए छ.ग. टीचर्स एसो. के जिला अध्यक्ष श्री गोपी वर्मा व जिला सचिव श्री जीवन वर्मा के साथ-साथ सभी सदस्यों,आयोजको का आभार जताया ग्राम पंचायत मुढीपार के लिए सी.सी.रोड 5 लाख, नाली निर्माण 5 लाख,तथा कर्मा सामुदायिक भवन के लिए भी 5 लाख की घोषणा की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे  चंद्रशेखर शुक्ला ने खेल से  शरीर स्वस्थ रहता है एवं मनुष्य के जीवन में उच्च आदर्शों का निर्माण करता है। उच्च सिद्वांतों पर कायम रहना सिखाता है। मनुष्य के जीवन की सफलता के लिए शारीरिकएमानसिक और आध्यात्मिक तीनों शक्तियों का विकास आवश्यक है। उन्होने विजेता व उपविजेता टीम को बधाई दी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  पदम कोठारी  (जिला अध्यक्ष कांग्रेस ग्रामीण)  सुरेन्द्र दाउ (प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस ग्रामीण) व , अंगेश्वर देशमुख  (जिला पंचायत सदस्य),सरपंच श्रीमती मुनिया सुभाष द्विवेदी  ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

सभी ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि जीतने वाली टीम को भले ही खुशी मिलती है,परंतु हारने वाली टीम में बेहतर प्रदर्शन करने का जज्बा पैदा होता है। प्रतियोगिता आयोजन के लिए छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन जिला- राजनांदगांव के सभी  पदाधिकारियों,आयोजकों व ग्रामीणों का आभार जताया है।

अंत में गोपी वर्मा ने 2 दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस टुर्नामेंट में पूरे 09 ब्लॉक से शिक्षक टीचर्स टॉफी में भाग लिए तथा अनुशासन के साथ अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। यह खेल निश्चित रूप से शिक्षकों में नई प्रेरणा व उत्साह का कार्य करेगा।  विधायक एवं मंत्री महोदय  से शिक्षक के मांगों को छ.ग.शासन के समक्ष रख पूरा करवाने की मांग की गई तथा राजनांदगांव जिला में संघ के भवन निर्माण व जमीन की मांग की गई।

इनको भी किया सम्मानित

प्रतियोगिता के समापन समारोह में समस्त अतिथियों,प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों को छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन जिला राजनांदगांव के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के शैलेन्द्र यदु,बाबूलाल लाडे,जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा,जीवन वर्मा,हंसकुमार मेश्राम,चन्द्रिका यादव,ब्रिजेश वर्मा,शरद शुक्ला,देवेन्द्र साहू,फ्लेशसाहू,चुनलेश साहू,ललीता कन्नौजे,रूपेन्द्र नंदे,कमलेश्वर देवागन,प्रवीण श्रीवास्तव,सुरेन्द्र शांडे,श्रवण यदु,पंचशीला सहारे,राजकुमारी जैन,मोरेश्वर वर्मा,मनोज वर्मा,शिव वर्मा,फ्लेश साहू,सुकालू वर्मा, चुम्मन देवांगन,दानेश्वर लिल्हारे, दिलेश्वर साहू,गांधीसाहू,सुनीलशर्मा,महेश उईके,विरेन्द रंगारी,मंजू यादव,रामाधीन भुआर्य,भेसराम रावटे,दिवाकर बोरकर,दिलीप धनकर,संजीव गन्धर्व,ब्लाक अध्यक्ष संजय राजपूत,अनुराग सिंह,मनीष पसीने,अनील शर्मा,गिरीश हिरवानी,दिनेश कुरैटी, श्रीहरी,जितेन्द्र पटेल, निर्मला कसारे,उर्मिला वाडेकर,चेतन निषाद,दुष्यंत,प्रवीण शर्मा,जयनारायण तिवारी,विभा पांडे,योगिता मरकाम,खोरबाहरा साहू,सुरेश साहू,खिलाडी,ग्रामीण व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772