ब्रेकिंग
बिलासपुर: SECL के गेस्ट हाउस की बिजली गुल, केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पसीना पोंछते हु... कला विकास केंद्र बिलासपुर की छात्रा साई श्री इजारदार कथक में केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयनित बिलासपुर: कोटवार, पटवारी और राजस्व अधिकारी के रहते रमतला की सरकारी जमीन आरोपी प्रवीण पाल के नाम से क... बिलासपुर: 5 सरपंच एवं 12 पंच पदों के लिए 27 जून को उप चुनाव बिलासपुर: इस TI ने पुलिस की छवि को किया धूमिल, आम लोग दहशत में बिलासपुर के कराते खिलाड़ियों ने 44 स्वर्ण, 22 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन बिलासपुर: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को बिलासपुर में, 36 दिव्यांग सहित 5532 परीक्षार्थी 22 ... बिलासपुर: जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा की माँग पर दो सड़कों के लिए 61 लाख रुपए हुए स्वीकृत बिलासपुर: दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी मिले शहीद जवानों को एक करोड़ मुआवाजा- उज्वला कराड़े बिलासपुर: अरपापार पृथक नगर निगम की माँग को जनता का मिल रहा पूर्ण समर्थन- पिनाल

महिला दिवस: इंक्यूबेशन सेंटर में महिला उद्यमियों का किया गया सम्मान 

बिलासपुर-  बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित इंक्यूबेशन सेंटर में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनोवेटिव आइडिया के साथ उद्यमिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहीं महिलाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर इन उद्यमियों के साथ सार्थक संवाद भी किया गया।
        नए इनोवेशन के साथ उद्यमिता के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहीं तथा दूसरों को आत्मनिर्भर बना रहीं शहर की महिलाओं ने आज इंक्यूबेशन सेंटर में अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान भारत माता स्कूल की 14 वर्षीय छात्रा हिमांगी ने बताया की उन्होंने ऐसा सेनेटरी पैड तैयार किया है जो नेचुरल जेल फाॅर्मिंग से बना है। हिमांगी ने बताया की आर्थिक रूप से कमजोर कुछ उनकी सहपाठी महंगे सेनेटरी पैड की वजह से परेशान रहते थे,उनकी परेशानियों को देखते हुए हिमांगी ने ऐसा पैड बनाने का सोचा जो नेचुरल भी हो और सस्ता। इसी तरह लंदन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करके लौटी शिल्पी राजपूत ने गोधन के क्षेत्र में कुछ करने की ठानी.चार गायों के साथ गौठान की शुरुआत की जिसका नाम सुरभि गौशाला है,आज इस गौठान से दूध के अलावा गोधन से दीया,स्वास्तिक जैसे उत्पाद तैयार हो रहें है और उसे बाज़ार में अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। इसके अलावा शिल्पी की टीम ने  महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अब तक दो हज़ार से ज्यादा महिलाओं को इस कार्य की प्रशिक्षण दे चुकी हैं। आज कार्यक्रम में असहाय महिलाओं को मदद देने का काम रही है अरुणिमा मिश्रा,दीनबंधु फाउंडेशन की दिव्या राठौर इसके अलावा मनीषा सिंह,प्रतिभा पाठक,किरण ठाकरे,खुशबू वस्त्रकार,श्वेता कोचर जैसी उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित ननि के अपर आयुक्त श्री राकेश जायसवाल ने कहा की समाज में महिलाओं के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। समाज आज चहुँओर प्रगति कर रहा है उसके पीछे नारी शक्ति का ही योगदान है,इंक्यूबेशन सेंटर प्रेरणा का केंद्र है जहाँ आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलती है। शासन की बहुत सारी महत्वाकांक्षी योजनाओं से जुड़कर आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहीं हैं।
इंक्यूबेशन सेंटर में महिलाओं को विशेष छूट 
इस अवसर पर इंक्यूबेशन सेंटर के सीईओ श्री परितोष गोयल और आॅपरेशन हेड विष्णु द्विवेदी ने बताया की इंक्यूबेशन सेंटर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सेंटर पहुंचने वाली महिला उद्यमियों को विशेष छूट प्रदान की जा रही है। इच्छुक उद्यमी https://www.bincube.org/ इस लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं।
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772