बिलासपुर। कमिश्नर टी.सी.महावर के निर्देश पर संभागायुक्त कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 प्रभात कुमार त्रिवेदी,भृत्य संताष कुमार शर्मा एवं वृन्दावन चैयरमैन का जन्मदिन संभागायुक्त महावर एवं कलेक्टर पी.दयानंद की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर संभागायुक्त महावर एवं कलेक्टर पी.दयानंद ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कमिश्नर टी.सी.महावर ने बताया कि पूरा कार्यालय एक परिवार की तरह है, कार्यालय के कर्मचारी व अधिकारी कार्यालय प्रमुख के निर्देश पर अपने काम को बखूबी पूरा करते हैं। साथ ही अधिकारी भी अनुभवी कर्मचारियों से नियमों की जानकारी एवं क्रियान्वयन का तरीका जानते हैं। हमें अपने परिवार के जन्मदिन मिलकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज से इस कार्यालय में प्रत्येक कर्मचारियों का जन्मदिन इसी तरह मनाया जाएगा।
कलेक्टर पी.दयानंद ने इसे एक अच्छी परंपरा की शुरूवात कहा, उन्होंने बताया कि इस तरह कार्यालय में पारिवारिक माहौल बना रहता है, इससे कार्य के प्रति आपसी समरसता स्थापित होगी एवं सहयोग करने की भावना बढे़गी ।
इस दौरान डिप्टी कमिश्नर सहित संभागायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।