यूपी : थाना रामघाट के गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ 11 जनवरी को दो युवकों ने बलात्कार किया था। पुलिस ने इस मामले को बहुत संवेदनशील तरीके से लिया और मात्र 52 दिनों में इस घटना के दोनों अभियुक्तों को न्यायालय ने 30-30 साल के कारावास की सजा सुनाई है. उक्त जानकारी बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी .
ऐसे मिला त्वरित न्याय
11 जनवरी को हुआ गैंगरेप
12 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज
15 जनवरी को दोनों आरोपी गिरफ्तार
21 जनवरी को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल
25 जनवरी को शुरू हुई सुनवाई
21 तारीखें कोर्ट में हुईं
06 गवाहों ने दी गवाही
52वें दिन कोर्ट ने सुना दी सजा
30-30 वर्ष का कारावास