बिलासपुर। गर्मियों में ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक स्टाफ को होने वाली समस्या से निजात दिलाने के लिए एसपी आरिफ शेख के निर्देश पर निर्देश पर एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा व एसएसपी रोहित बघेल ने ने ट्रैफिक स्टाफ को मास्क,चश्मा,कैप व वाटर बॉटल का वितरण किया,शुरुवात में ट्रैफिक पुलिस के लगभग 100 जवान इससे लाभान्वित होंगे।
उल्लेखनीय है कि ट्रैफिक स्टॉफ को अपने ड्यूटी के दौरान खुले आसमान के नीचे अलर्ट रहना पड़ता है, ऐसे में धूल, गर्मी, पानी जैसी समस्याओं से उन्हें अक्सर संघर्ष करना पड़ता है, इसी स्थिति को देखते हुए स्टॉफ वेलफेयर के अंतर्गत बिलासपुर पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ़ के निर्देश पर यह कार्य किया गया है।
इस मौके पर शहर एसपी ने व्यवस्थित यातायात को बनाए रखने के लिए सुझाव एवं शिकायतों के लिए एक व्हाट्सएप नम्बर भी लांच किया है(096857 11095) इसके जरिये कोई भी नागरिक यातायात को लेकर फीडबैक दे सकेंगे, एसपी ने बताया कि यातायात को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने के लिए व स्टाफ के वेलफेयर के लिए इस पहल की शुरुवात की गयी है। ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी एसपी आरिफ़ शेख लगातार स्टॉफ वेलफेयर के साथ बेहतर पुलिसिंग को लेकर पहल करते आ रहे हैं। उन्होंने स्टाफ को उनके बेहतर कार्य के प्रोत्साहन के लिए सम्मानित करने की अनुपम पहल भी की है।