बिलासपुर। गर्मी के मौसम में पेयजल की कमी को पूरा करने रेलवे ने 68 नए मशीन लगाने का निर्णय लिया है।
इसमें बिलासपुर मंडल के बिलासपुर स्टेशन सहित रायगढ़, चाम्पा,अनुपपुर, कोरबा,शहडोल,अंबिकापुर,अकलतरा,पेंड्रारोड एवं उमरिया समेत कुल 10 स्टेशनों में 30 मशीन लगाई जाएगी, साथ ही रायपुर मंडल के रायपुर स्टेशन सहित दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, भाटापारा, तिल्दा को मिलाकर कुल 5 स्टेशनों में 20 मशीनें व नागपुर मंडल के गोंदिया, राजनांदगाव, भंडरारोड इतवारी, छिंदवाडा, चंदाफोर्ट एवं रामटेक को मिलाकर कुल 8 स्टेशनों में 18 पेयजल की मशीन लगाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों में अधिकांश बड़े स्टेशन जैसे बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग इत्यादि स्टेशनों में 15 मशीन लगाई गई है, इन मशीनों की स्थापना एवं काउंटरों का संचालन IRCTC द्वारा किया जाएगा।
इस व्यवस्था के अंतर्गत काउंटर बनाकर मशीन द्वारा पेयजल यात्रियों की मांग के अनुसार बोतलों में भरकर दी जाती है, इसके लिए निर्धारित राशि का भुगतान यात्रियों द्वारा किया जाता है, इससे कम खर्च में यात्रियों को शुद्ध जल मिलता है, जो सफ़र के लिए उपयुक्त होता है।
गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा वर्तमान में बिलासपुर स्टेशन में 3 रायपुर स्टेशन में 6 एवम् दुर्ग स्टेशन में 4 व भाटापारा के स्टेशन में 02 मशीन लगाई गई है। इस प्रकार रायपुर मंडल में 12 एवं बिलासपुर मंडल में 3 मशीनें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा लगाए गए हैं।
इन कीमतों पर मिलेगा पानी
1 300 मिली,1 रु व 2 रु में
2 आधा लीटर, 3 रु व 5 रु में
3 एक लीटर, 5 रु व 8 रु में
4 दो लीटर, 8 रु व 12 रु में
5 पांच लीटर, 20 रु व 25 रु में