बिलासपुर। तारबाहर पुलिस ने एक फरार शातिर चोर को पकड़ा है। उसके पास चोरी के 10 लाख रुपए के आभूषण भी जब्त किया गया है। पुलिस ने भी चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से प्राप्त जनकारी के अनुसार, बीते 8 फरवरी को सीएमडी चौक में स्थित दुकान (फिल्टर वाले) के कर्मचारी अश्वनी कुमार बरगा ने थाने में अपने मालिक के सूने मकान में चोरी होने की सूचना दी। अश्वनी ने बताया कि उसका मालिक 2 फरवरी से परिवार के साथ जिले से बाहर हैं, उनके निर्देश पर मैं उनके घर खराब नल को ठीक करवाने के लिए मिस्त्री के साथ गया था, वहां पहुंचने पर घर का ताला टूटने और घर के अस्त व्यस्त होने की जानकारी हुई। जिसकी सूचना वीडियो कॉल के माध्यम से अश्वनी ने अपने मालिक को दी।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही जाँच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी संजय कंठा को लोरमी में पकड़ा।
पुलिस ने बताया कि आरोपी 1 वर्ष पूर्व सकरी में हुई चोरी के मामले में फरार था और गिरफ्तारी के डर से वह भेष बदल-बदल कर अपना ठिकाना भी लगातार बदल रहा था।