3 मार्च को शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल, नारायणपुर में नव संचार फाउण्डेशन द्वारा हायर सेकेंडरी स्तर के छात्रों का कैरियर काउन्सलिंग किया गया, जिसमें नव संचार फाउण्डेशन के श्रीमती जागृति डी. सचिव सुश्री आरती गर्ग, श्रीमती उपमा साहू, श्री दीपक साव, रक्षित निरीक्षक तथा शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य मनोज बागडे एवं समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष श्रीमती जागृति डी. द्वारा छात्रों को परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के गुर सिखाए गये तथा रक्षित निरीक्षक दीपक साव द्वारा फीयर आफ इग्जामिनेशन कोे हराकर तनावमुक्त परींक्षा और प्रतियोगिता को इन्जाॅय करने के टिप्स दिये गये। प्राचार्य मनोज बागडे द्वारा कम समय में साल भर के पढ़ाई का रिविजन कैसे करना है, किस तरह के प्रश्नों की रिविजन पहले और अनिवार्य रूप से करना है इसे चिन्हांकित करने का तरीका बताते हुए पाठ्य पुस्तक से दोस्ती करने की सीख दी गई।