बिलासपुर। चुनावी वर्ष में सोशल मीडिया का मेसैज वॉर शहर की राजनीतिक पार्टियों के बीच जोरो से चल रहा है, कभी भाजपा अपने लेख, चुटकुलों के माध्यम से कांग्रेस को निशाना बनाती है तो कभी कांग्रेस के नेता बीजेपी को अपना निशाना बना रहे हैं।
शब्दों की गंभीरता से चोट करने के अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले कांग्रेस नेता शैलेष पांडे के बयान ने फिर से सोशल मीडिया के शीत युध्द में गर्माहट ला दी है।
उन्होंने फिर से नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के शासन ने बिलासपुर को बर्बाद कर दिया है सेठ जी के राज में राजनीति का व्यापारीकरण और अपराधीकरण बढ़ा है, शैलेष ने पुराने मामलों को जोड़ते हुए अपने प्रश्न में बीजेपी के 14 साल के नेतृत्व पर सवाल उठाया है।
वही दूसरी ओर कांग्रेस के शहर प्रवक्ता शैलेन्द्र जायसवाल ने भी अमर अग्रवाल की जनसम्पर्क यात्रा को लेकर कहा कि ‘अपनी यात्रा के दौरान जनमानस के बीच मंत्री जी आदर्श की बातें कर रहे हैं, लेकिन उसका पालन करना बहुत कठिन होता है ।
वास्तव में लोकतंत्र में अंतिम व्यक्ति का उत्तरदायित्व सरकार पर ही होता है लेकिन आपने और आपकी सरकार ने कभी अंतिम व्यक्ति के बारे में नहीं सोचा।
ज्ञातव्य हो कि शहर की राजनीति में सुगबुगाहट बढ़ गई है जनसम्पर्क यात्रा के दौरान इस मामले ने तूल पकड़ा जब कांग्रेसियों द्वारा दीवार की पेंटिंग से छेड़छाड़ का विरोध किया गया, इसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों पार्टियों के बीच का मैसेज वॉर शुरू हो गया है।