जांजगीर जिले में हत्या करने के लिए सुपारी देने जैसा गंभीर मामला प्रकाश में आया है। सरपंच के बेटे को जान से मारने की सुपारी उनके ही महिला उपसरपंच ने दी थी। पूरा मामला हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम भातमहुल का है, यहाँ के सरपंच के बेटे विजय कुमार चंद्रा थाने में लिखित शिकायत की थी कि गांव की ही महिला उपसरपंच राजकुमारी चंद्रा और उसके पति सुरेश ने उसे जान से मारने के लिए पत्रकार रणधीर कश्यप और गोविंद चंद्रा को 10 लाख की सुपारी दी है, ये बात उसे सुपारी लेने वाले रणधीर कश्यप ने बताई है/ पुलिस ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए आरोपी महिला उप सरपंच सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है/ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 120बी, 387, 115, 34 के तहत मामला दर्ज कर न्यायायिक रिमांड में भेज दिया है/
पकड़े गए आरोपी उपसरपंच राजकुमारी चंद्रा, सुरेश चंद्रा, रणधीर कश्यप, गोविंद चंद्रा, सुशीला यादव, श्यामलाल चंद्रा, शाोभित चंद्रा, केशव चंद्रा, भरत चंद्रा, कौशल चंद्रा और समेलाल जायसवाल हैं /