बिलासपुर की एक महिला डॉक्टर और एक व्यापारी की पत्नी को मशरूम उत्पादन की कम दाम में यूनिट लगाकर ज्यादा कमाई की स्कीम बताकर झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को बिलासपुर पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पूर्व में पुलिस ने तीन आरोपियों में से एक को घुरू से गिरफ्तार किया था, जो अभी जेल में है जबकि तीसरा आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है /
पुलिस के अनुसार, सिंधी कॉलोनी निवासी श्याम लाल सुखीजा पिता प्रेमचंद सुखीजा (40) डिस्पोजल व्यवसायी है। इनकी पत्नी को तत्तबम मार्केटिंग लिमिटेड़ के डायरेक्टर रमेश पटेल निवासी घुरू, अन्य डायरेक्टर राजेश शिव शंकर शर्मा व विनोद शर्मा मशरूम उत्पादन की यूनिट कम कीमत में लगाकर ज्यादा मुनाफ़ा कमाने की स्कीम बताकर कंपनी के खाते में RTGS के माध्यम से 4 लाख 95 हजार रुपए जमा करवा लिए. इसके बाद तय समय पर बीज नहीं पहुंचा. जब व्यापारी की पत्नी ने बीज नहीं आने का कारण पूछा तो वे गोल मोल जवाब देने लगे और फोन बंद कर लिया.
इसी तरह का झांसा तीनों ने शहर की डॉक्टर रश्मि बुधिया को भी दिया था .इन लोगों के रवैया से परेशान होकर पूर्व में दोनों ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी . पुलिस ने मामला दर्ज कर पूर्व में घुरू निवासी रमेश पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस फरार दो आरोपियों में से एक को गुजरात से गिरफ्तार किया है और तीसरे की तलाश जारी है .