ब्रेकिंग
बिलासपुर: SECL के गेस्ट हाउस की बिजली गुल, केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पसीना पोंछते हु... कला विकास केंद्र बिलासपुर की छात्रा साई श्री इजारदार कथक में केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयनित बिलासपुर: कोटवार, पटवारी और राजस्व अधिकारी के रहते रमतला की सरकारी जमीन आरोपी प्रवीण पाल के नाम से क... बिलासपुर: 5 सरपंच एवं 12 पंच पदों के लिए 27 जून को उप चुनाव बिलासपुर: इस TI ने पुलिस की छवि को किया धूमिल, आम लोग दहशत में बिलासपुर के कराते खिलाड़ियों ने 44 स्वर्ण, 22 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन बिलासपुर: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को बिलासपुर में, 36 दिव्यांग सहित 5532 परीक्षार्थी 22 ... बिलासपुर: जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा की माँग पर दो सड़कों के लिए 61 लाख रुपए हुए स्वीकृत बिलासपुर: दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी मिले शहीद जवानों को एक करोड़ मुआवाजा- उज्वला कराड़े बिलासपुर: अरपापार पृथक नगर निगम की माँग को जनता का मिल रहा पूर्ण समर्थन- पिनाल

जनसम्पर्क पदयात्रा के 11 वें दिन पथरिया मंडल के गंगद्वारी को मिला लोकार्पण का उपहार…..

 

बिलासपुर/जनसम्पर्क पदयात्रा के 11वे दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के अंतर्गत आने वाले पथरिया मण्डल के ग्राम गंगद्वारी के महामाया मंदिर में दर्शन कर पदयात्रा की शुरुआत की।

इस दौरान उन्होंने ग्राम गंगद्वारी प्राथमिक शाला में बने अहाता का लोकार्पण किया, इसकी लागत 6 लाख है, इसे गर्मी के समय में छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, इसके अलावा उन्होंने 5 लाख 80 हजार की लागत से निर्मित सीसी रोड का भी उद्घाटन किया। ग्राम गंगद्वारी में 5.80 लाख की लागत से बने वृक्षारोपण-फेसिंग एवं महामाया मंदिर में 1 लाख की लागत से हुए जीर्णोद्वार का भी भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने जनसम्पर्क पदयात्रा के दौरान लोकार्पण किया यहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवास का भी उद्घाटन किया।

इसके पश्चात वे ग्राम पौसरी-देवरी से होते हुए ग्राम गंगद्वारी पहुंचे यहां आयोजित लोक सुराज अभियान में वे सम्मलित हुए, इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी, साथ ही शासन की योजनाओं की जानकारी दी। यहां पर 4,हजार 1 सौ 65 मांग प्राप्त हुए, इनमे ज्यादातर आवेदन प्रधानमंत्री आवास व निराश्रित पेंशन योजना व राशन कार्ड में नाम जोड़ने के आवेदन आए, लोक सुराज में प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर उन्होंने, 31 आवेदनों को राज्य सरकार तक भेजने के निर्देश दिए, इसके बाद जनसम्पर्क पदयात्रा ग्राम सोढ़ी से होकर मोहभट्ठा पहुंची यहां से यात्रा के अंतिम चरण का समापन किया गया।

पदयात्रा में कुंज देवी कर्माकर अध्यक्ष नगर पंचायत पथरिया, अंजू राजपूत, निश्चल गुप्ता, हरिशंकर वर्मा, सुकदेव वर्मा, जगदीश वर्मा, अशौक सिंह, रितेश यादव, राजू ठाकुर, रिंकू ठाकुर, गणेश सोनी, मनोज पांडे रामु वर्मा, जानू बलराम, बलदाऊ जायसवाल, बजरंग टेलर्स, चोखराज राजपूत, गोपाल डड़सेना अशौक निर्मलकर, राजेन्द्र साहू, रघु वैष्णव, संतु निषाद, झुमुक साहू, राजेन्द्र साहू, भुवनेश्वर राजपूत, अर्जुन राजपूत,दिनकर राव भोसले, ताहिरा बानो, नईम खान,पुनीत साहू, चंद्रकली दिवाकर, इंद्राणी ध्रुव, गंगाराम साहू आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772