बिलासपुर/जनसम्पर्क पदयात्रा के 11वे दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के अंतर्गत आने वाले पथरिया मण्डल के ग्राम गंगद्वारी के महामाया मंदिर में दर्शन कर पदयात्रा की शुरुआत की।
इस दौरान उन्होंने ग्राम गंगद्वारी प्राथमिक शाला में बने अहाता का लोकार्पण किया, इसकी लागत 6 लाख है, इसे गर्मी के समय में छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, इसके अलावा उन्होंने 5 लाख 80 हजार की लागत से निर्मित सीसी रोड का भी उद्घाटन किया। ग्राम गंगद्वारी में 5.80 लाख की लागत से बने वृक्षारोपण-फेसिंग एवं महामाया मंदिर में 1 लाख की लागत से हुए जीर्णोद्वार का भी भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने जनसम्पर्क पदयात्रा के दौरान लोकार्पण किया यहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवास का भी उद्घाटन किया।
इसके पश्चात वे ग्राम पौसरी-देवरी से होते हुए ग्राम गंगद्वारी पहुंचे यहां आयोजित लोक सुराज अभियान में वे सम्मलित हुए, इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी, साथ ही शासन की योजनाओं की जानकारी दी। यहां पर 4,हजार 1 सौ 65 मांग प्राप्त हुए, इनमे ज्यादातर आवेदन प्रधानमंत्री आवास व निराश्रित पेंशन योजना व राशन कार्ड में नाम जोड़ने के आवेदन आए, लोक सुराज में प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर उन्होंने, 31 आवेदनों को राज्य सरकार तक भेजने के निर्देश दिए, इसके बाद जनसम्पर्क पदयात्रा ग्राम सोढ़ी से होकर मोहभट्ठा पहुंची यहां से यात्रा के अंतिम चरण का समापन किया गया।
पदयात्रा में कुंज देवी कर्माकर अध्यक्ष नगर पंचायत पथरिया, अंजू राजपूत, निश्चल गुप्ता, हरिशंकर वर्मा, सुकदेव वर्मा, जगदीश वर्मा, अशौक सिंह, रितेश यादव, राजू ठाकुर, रिंकू ठाकुर, गणेश सोनी, मनोज पांडे रामु वर्मा, जानू बलराम, बलदाऊ जायसवाल, बजरंग टेलर्स, चोखराज राजपूत, गोपाल डड़सेना अशौक निर्मलकर, राजेन्द्र साहू, रघु वैष्णव, संतु निषाद, झुमुक साहू, राजेन्द्र साहू, भुवनेश्वर राजपूत, अर्जुन राजपूत,दिनकर राव भोसले, ताहिरा बानो, नईम खान,पुनीत साहू, चंद्रकली दिवाकर, इंद्राणी ध्रुव, गंगाराम साहू आदि उपस्थित रहे।