बिलासपुर: मस्तुरी थाना क्षेत्र के एक युवक ने सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड किया था। रायपुर सहायक पुलिस महानिरीक्षक तकनीक ने एनसीआरबी की रिपोर्ट पर सूचना बिलासपुर एसपी को दी । इस पर कार्रवाई करते हुए मस्तुरी पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो(एनसीआरबी) ने ऑनलाइन ट्रैकिंग के जरिए चाइल्ड पोर्न वीडियो का पता लगाया था, जो सोशल मीडिया व पोर्न वेबसाइट में अपलोड हुए थे। जांच के लिए रायपुर पुलिस को बिलासपुर मस्तूरी में अपलोड हुए वीडियो भेजे गए। रायपुर सहायक पुलिस महानिरीक्षक तकनीक ने प्रकरण को बिलासपुर एसपी को भेजा। मस्तुरी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में मस्तूरी निवासी अमर जीत सिंह ठाकुर को पकड़ लिया है। पूछताछ किए जाने पर उसने अपराध स्वीकार किया है। उसने पुलिस को बताया कि उसने चाइल्ड पोर्न वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड किया था।