छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ का बिलासपुर बंद कल, GST के नियमों में बदलाव की मांग को लेकर 1 बजे तक बंद रखेंगे प्रतिष्ठान
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ ने जीएसटी का खुला विरोध किया है.पदाधिकारी नवदीप सिंह अरोरा का आरोप है कि जीएसटी पूरी तरह से एक फेल कर प्रणाली है. जीएसटी की वजह से कारोबारी तबाह हो रहे हैं और सरकार को कारोबारियों का दर्द समझना चाहिए. छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की यह भी मांग है कि जीएसटी से कारोबारियों को तुरंत राहत देनी चाहिए और बार-बार कहने के बावजूद जीएसटी काउन्सिल ने अभी तक व्यापारियों के उठाए मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दिया है. अरोरा का कहना है कि बार-बार बदलाव से जीएसटी पर कई तरह के भ्रम भी पैदा हो रहे हैं और व्यापारी वर्ग ज्यादातर कारोबार पर ध्यान देने के बजाय जीएसटी में ही उलझा रहता है. इस कारण छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ बिलासपुर जीएसटी GST की गलत नीतियों के विरोध में कल शुक्रवार को बिलासपुर बंद का आहवान करते हैं।
नवदीप सिंह अरोरा ने बिलासपुर के व्यापारियों से अनुरोध किया है कि दोपहर 1 बजे तक अपनी अपनी दुकाने बंद रखें ताकि सरकार का जीएसटी मे लागू गलत प्रावधानों के तरफ ध्यान आकर्षित किया जा सके.