बिलासपुर/ जे जे अस्पताल प्रबंधन के द्वारा दुष्कर्म पीड़ित युवती का पुलिस को जानकारी दिये बिना इलाज किया जाना और उसके बाद उसका गुपचुप तरीके से डिस्चार्ज कर देना का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और हॉस्पिटल प्रबंधन के इस रवैये से नाराज जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश प्रवक्ता मनीशंकर पांडेय खासे नाराज दिखे एवं हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ एफ आई आर करने तथा सख्त कार्यवाही की मांग किये।
मालूम हो कि पिछले दिनों जांजगीर जिले के खरौद के कुछ रसूखदार और असामाजिक तत्व किस्म के लफंगों ने एक स्कूली छात्रा का सामुहिक बलात्कार किया तथा अपने कृत्य को छुपाने के लिये उक्त छात्रा को जहर देकर जान से मारने का प्रयास किया लेकिन मामला प्रकाश में आने के बाद आनन- फानन में पीड़िता को बिलासपुर तोरवा स्थित जे जे अस्पताल में इलाज कराने के लिये लाया गया मामला गंभीर होने के साथ -साथ पुलिस हस्तक्षेप होने के बावजूद जानबूझकर जे जे अस्पताल प्रबंधन के द्वारा छुपाया गया तथा पुलिस को भी पीड़िता का यह कहकर बयान नहीं लेने दिया गया कि वह अभी बयान देने के हालत में नहीं है इसी वजह से शिवरीनारायण पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रह गई और आरोपी खुले में घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं , चूंकि अब यह मामला जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश प्रवक्ता के नजरो में आ चुका है तो पीड़ित परिवार को इंसाफ की आस जगी है ।