कोल ब्लाक आवंटन मामले में 6 सदस्यीय टीम ने खंगाले दस्तावेज
चांपा। पीआईएल के लिए चोटिया कोल ब्लाक आवंटन मामला गले का फांस बन गया है। इस मामले में कई लोग सलाखों के पीछे हैं। इसके बावजूद जांच पूरी नहीं हो सकी है। सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को पीआईएल चांपा में दबिश दी। टीम के सदस्यों ने मामले से संबंधित कई फाइल खंगाले। हालांकि टीम के सदस्यों ने मीडिया से बात नहीं की।
आपकों बता दें कि वर्ष 2003 में पीआईएल को चोटिया कोल ब्लाक आवंटित हुआ था। जानकारी के मुताबिक कंपनी को सालाना आठ लाख टन कोयला उत्पादन की अनुमति मिली थी। लेकिन कंपनी दस लाख टन कोयला उत्पादन कर रही थी। इस मामले में जब शिकायत हुई तब प्रकरण सुप्रीम कोर्ट चला गया। मसलन, कोर्ट ने कोल आवंटन ही रद्द कर दिया। वहीं मामले में जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया। तब से सीबीआई इस मामले में जांच कर रही है। अब तक इस मामले में कोल आवंटन से जुड़े कई लोग सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। इसी जांच के तहत शुक्रवार को रायपुर सीबीआई की छह सदस्यीय टीम ने पीआईएल चांपा में दस्तक दी। उन्होंने करीब चार घंटे कंपनी की कई फाइल खंगाली। इसके बाद शाम तक टीम यहां से रवाना हो गई। सीबीआई की जांच के दौरान दौरान उन्होंने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया। फिर भी पीआईएल के डीजीएम उदय सिंह ने चोटिया कोल ब्लाक आवंटन के संबंध में जांच चलने की जानकारी दी।